राजस्थान

केंद्र सरकार 2.0 के सफलतम एक वर्षीय कार्यक्रम को लेकर बूंदी विधानसभा की बैठक संपन्न

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> केंद्र सरकार के द्वितीय कार्यकाल के 1 वर्षीय सफलता पूर्वक कार्यकाल के कार्यक्रम को लेकर बूंदी विधानसभा की बैठक जिलाध्यक्ष छितर लाल राणा व विधायक अशोक डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई |
कार्यक्रम के मोनिटरिंग सयोजक डॉ सत्यनारायण गौतम ने बताया कि बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष छितर लाल राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार 2.0 की प्रथम वर्षगांठ पर जून के माह में चलने वाले कायक्रमों हेतु भाजपा प्रदेश के निर्देशानुसार कार्यक्रम क्रियान्वयन सयोजक मंडल ,शक्ति केंद्र,बूथ तक सभी कार्यक्रम को किर्यान्वित करेगे।
भाजपा जिला प्रवक्ता व वर्च्युअल रैली के जिला प्रभारी ने समन्वय,फाॅलोअप, डाक्यूमेंटेशन,रिपोटिंग कार्य , संकल्प विडियो निर्माण एवं वाट्सएप ग्रुप निर्माण मोनिटरिंग , पत्रकारवार्ता एवं टाॅकिंग प्वाईंट , बूथ संपर्क अभियान , मोर्चों गतिविधि एवं फेसकवर वितरण तथा सेनेटराईजेश , वीडियो कान्फैसिंग,आत्मनिर्भर भारत पर चर्चा एवं वर्चुअल रैली कार्य को क्रियान्वित करने को लेकर विस्तृत रूप से कार्ययोजना बताई।
बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने बताया है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों के साथ कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता एवं सर्तकर्ता बढाने के लिए जनजागरण भी किया जाएगा ।
बैठक में सभी ने सोशल डिस्टेंसिग की पालना करते हुए सभी कार्यक्रम सोशल मीडिया , वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आयोजित करने की बात कही ।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष कालू लाल जागिड़ , भवर लाल शर्मा,जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह,जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम बैरागी,पुरषोत्तम शर्मा,लाड़ बाई गुर्जर ,जिला मंत्री रजनी छाबड़ा, अनिता कहार ,कार्यक्रम मोनिटरिंग सयोजक डॉ सत्यनारायण गौतम ,बूंदी मंडल अध्यक्ष महावीर खंगार, तालेड़ा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर , डाबी मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, नमाना मंडल अध्यक्ष पुनिया , खटकड़ मंडल अध्यक्ष महेंद्र डोई ,शहर प्रवक्ता अभिषेक जैन,पूर्व सरपंच विक्रम सिंह , सहित सभी आई टी मंडल सयोजक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने किया व धन्यवाद मंडल अध्यक्ष महावीर खंगार ने किया ।