आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने किया मास्क वितरण

श्योपुुर/बड़ोदा.Desk/ @www.rubarunews.com-  एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियनद्वारा प्रारम्भ से ही प्रदेश के पत्रकारों की आवाज बन कर कार्य किया जा रहा है जहा समय समय पर पत्रकारों पर हुए जुल्म ओर असुविधाओं के लिए एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा आवाज उठाई जाती रही है वही एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का उदेश्य पत्रकारों के हित ओर सुविधाओ को लेकर कार्य करना रहा है वही वैश्विक महामारी के इस दौर में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोके जाने हेतु सेवा कार्य किये जा रहे है जहा इसी क्रम में श्योपुर जिले की तहसील बड़ोदा में महामारी को रोकने के क्रम में 300 मास्क का वितरण बड़ोदा बागर,रतोदन दरवाजा,गणेश चोक,क्युस्को सेंटरो सहित सब्जी मंडी में किया गया वही लोगो को सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने की समझाइस भी दी गयी इस अवसर पर नगर परिषद बड़ोदा के सीएमओ शिवराम जाटव,एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट श्योपुर के जिला अध्यक्ष उमेश सक्सेना,एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन श्योपुर के जिला सचिव डॉ भारत भूषण, जितेंद्र सैनी, भूपेंद्र जांगिड़,एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन बड़ोदा के सचिव राजकुमार आंकोदिया,अध्यक्ष शम्भू गुप्ता,,बंटी सोनी,गणेश पारीक, रामस्वरूप गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।