मध्य प्रदेश

स्वयं आनन्द से जुड़कर दूसरों के जीवन में लाएं आनन्द-एच. बी. शर्मा

ग्वालियर.Desk/ @www.rubarunews.com-ग्वालियर जिले में आनन्द विभाग की विभिन्न सकारात्मक गतिविधियों सहित आनन्द के प्रसार हेतु न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कार्यक्रम अधिकारी डी.पी.एल. आनन्द विजय कुमार {उपमन्यु} को आवंटित कार्यालयीन कक्ष के शुभारम्भ अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एच. बी. शर्मा ने अपने मार्गदर्शी उदबोधन में कहा कि सबसे पहले हम अपने आनंद से स्वयं जुड़े और फिर अपने समीप के परिवेश के लोगों को आनन्द की अनुभूति का एहसास कराएं। इस क्षेत्र में स्वैच्छिक रूप से कार्य करने वाले व्यक्तियों को हमें आगे लाना होगा । अपर कलेक्टर श्री एच. बी.शर्मा ने कहा कि हमें सकारात्मक गतिविधियों , रचनात्मक कार्यों , अपनी अभिरुचि में संलग्न होने एवं अपने कर्तव्यों को पूर्ण करने से आनन्द की अनुभूति होती है । जिसे दूसरे लोगों के जीवन में स्थानांतरित करना भी हमारा ध्येय होना चाहिए ।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर ग्वालियर विनोद भार्गव ने अपने प्रेरक उदबोधन में कहा कि सच्चा आनन्द आत्मकेंद्रित होकर नहीं वरन दूसरों को भी शामिल करने में, आनंदित करने से बड़ता है । हम छोटी- छोटी गतिविधियों में आनन्द को खोजें , प्राप्त करें साथ ही दूसरों का मार्गदर्शन एवं सहयोग करें ।

  डी.पी.एल.(आनन्द) विजय कुमार उपमन्यु ने कलेक्टर ग्वालियर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं आनन्द विभाग के जिला नोडल अधिकारी सी. ई. ओ. श्री आशीष तिवारी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी आनन्द की प्राप्ति हेतु राज्य आनन्द संस्थान , आनन्द विभाग की गतिविधियों में सहभागिता करने एवं जानकारी हेतु संस्थान की वेबसाईट www.anandsansthanmp.in पर अवश्य अवलोकन करते रहें। शुभारम्भ अवसर पर राज्य आनन्द संस्थान के सी. ई.ओ. अखिलेश अर्गल ने आनन्द कार्यलय हेतु ग्वालियर आनन्दक टीम को ऑनलाइन हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि साधन हमारे कार्यों में सहायक जरूर हैं लेकिन हम स्वयं आनंदित हो , दूसरों को भी आनंदित रखें यह हमारा लक्ष्य होना चाहिए ।
अतिथियों ने ग्वालियर की बाल आनन्दक पीहू उर्फ प्रांजल शर्मा को शुभारम्भ में सरस्वती पूजा के बाद पुष्पगुच्छ भेंट किया तभी आनन्दक शंख विक्रम ने शुभ शंखनाद किया ।सहयोगी आनन्दक महेन्द्र शुक्ला एवं तृप्ति शर्मा ने तत्समय संचालन किया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यालयों से कर्मचारियों अधिकारियों शिवानी पांडेय , साधना पाठक,अरुण शर्मा, आशीष जैन ,आदित्य दीक्षित, अमित शिरोमणि, आई. आर. भगत, हरीशंकर शर्मा, डॉ. अशोक शर्मा, प्रमोद चतुर्वेदी, अभिषेक तिवारी, कमल कांत चतुर्वेदी,भूपेन्द्र शर्मा, सतपाल सिंह,अलीम खान, मुकेश गौतम, विद्यासागर, विष्णु अग्रवाल, एस. आर. सिसोदिया , विकास तोमर, लोकेश गोयल , हेमन्त दुबे, अरुण छारी, उपमन्यु सिंह, नेहा शर्मा ,कपिल साहू , वीरेन्द्र धाकड़, अनिल गुर्जर आदि सहित आनन्दक ई. ए.के. शर्मा ,डॉ.सत्य प्रकाश, के . के. बुटोलिया, सुनील चोपड़ा, पवन दीक्षित, दिनकर उपमन्यु,राजकुमार वाजपेई, मनोज शर्मा,स्वराज माथुर, ज्योति चौहान , अर्चना शर्मा, सबा रहमान, मीनू विजय, चेतन शर्मा, गजेन्द्र सरकार, भारती शाक्य,जितेन्द्र रावत, के.पी. कोली, डॉ.लोकेंद्र कामर आदि आनन्दक भी उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com