आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

  अधिकारी लगा रहे हैं योजना को पलीता-गरीबो को नहीं मिल रही भोजन की किट 

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- लॉक डाउन में रोज कमा कर खाने वाले परिवारों को सरकार की और से भोजन किट दिए जाने की सरकार ने घोषणा की लेकिन सरकार के इन दावे की पोल खुलती  नजर आ रही है
श्योपुर के वार्ड नम्बर 15 और 16 के वार्ड वासियो  ने बताया कि जब से लॉक डाउन लगा है तब से हम कई परिवारों को ना तो शासन की ओर से खाने के पैकेट मिले और ना ही महिला बाल विकास की ओर से खाने के सामान की किट ही मिली

इन वार्डो के  ज्यादातर लोग दूसरों को घरों में या तो काम करते हैं या मजदूरी करने वाले इन लोगों के पास खाने -पीने के लिए कुछ भी नहीं है. ये लोग लॉकडाउन के बाद से कही काम नही मिल पाने के कारण दाने दाने को मोहताज हो रहे है जिस तरह की भोजन की सप्लाई इन लोगों को मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिल रही है. साथ ही सरकार की तरफ से इन लोगों की कोई जिम्मेदारी नहीं ली जा रही है. कमा कर रोज खाने वाले इन लोगों की हालत खराब है.
इस सम्बंध में जब चार  दिन पूर्व ओ.पी.पांडेय महिला बाल विकास अधिकारी से इस बावत जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि आप जिनको किट नही मिली उनकी सूची भिजवा दीजिये उनको किट भिजवाने की व्यवस्था करवाता हूं लेकिन आज तीसरे दिन बाद भी उन लोगो को किट नही मिल पाई
इनका कहना है
ऐसा नहीं होना चाहिए यदि ऐसा है तो अधिकारियों को भेज कर दिखवा लेते हैं और आवश्यक कार्यवाही करते हैं
श्रीमती प्रतिभा पाल कलेक्टर श्योपुर