समाजवादी पार्टी के संरक्षण मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा पांच दिवसीय सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा आई
समाजवादी पार्टी के संरक्षण मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर मध्य प्रदेश मैं समाजवादी पार्टी ने पांच दिवसीय सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा निकाली
दतिया @rubarunews.com>>>>>>> र मध्य प्रदेश दतिया से पांच दिवसीय साइकिल यात्रा समाजवादी पार्टी संरक्षण मुलायम सिंह यादव( पूर्व रक्षा मंत्री )के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव ने गहोई वाटिका से साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा मध्य प्रदेश दतिया में 22 नवंबर से दतिया, इंदरगढ़, सेवड़ा, बेहट, मौ, मोहनपुरा होते हुए गुरुवार 26 नवंबर को मोहनपुरा से ग्वालियर फूलबाग मैदान में समापन होगा। इस यात्रा में बड़ी संख्या में नौजवान साइकिल यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के माध्यम से जनता से भी संपर्क करेंगे।
मध्यप्रदेश में पांच दिवसीय साइकिल यात्रा का उद्देश्य सामाजिक न्याय की ताकत मजबूत करने समाजवादी पार्टी लगातार जातियां जन जागरण की मांग कर रही है। समाजवादी पार्टी सबको न्याय समान अवसर दिए जाने का पक्षधर है। वहीं समाजवादी पार्टी के (प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक) दीप नारायण यादव का कहना है। कि समाजवादी पार्टी महात्मा गांधी डॉ राम मनोहर लोहिया , बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और लोक नायक जयप्रकाश नारायण के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए आर्थिक सामाजिक बाबरी और सभी किस्म की विषमताओं के विरुद्ध संघर्षरत है।
समाजवादी पार्टी विकास सामाजिक न्याय सौंदर्य निर्माण और खुशहाली पर बल देती है। यह समाजवादी पार्टी व्यवस्था के लक्ष्य के प्रति भी संकलित है। समाजवादी पार्टी लोकतंत्र समाजवाद और सभी धर्मों के प्रति सम्मान भाव रखती है। (समाजवादी पार्टी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष) डॉ मनोज यादव संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी आंदोलन के महानायक डॉक्टर मनोहर लोहिया ने दलित पिछड़े महिलाओं और अल्पसंख्यकों को पिछला मानकर उनको विशेष अवसर दिए जाने की मांग की थी भाजपा और आरएसएस ने समाज को बांटने और उनके बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश सरकार की नीतियों और नियमित दोनों ही दलित और वंचित समाज के हितों में अनदेखी करने वाली सरकार है। इस दौरानपूर्व समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता एस भारती, पूर्वअध्यक्ष अशोक यादव, राघवेंद्र,अरिमर्दन, अरविंद यादव केपी यादव, भूपेन्द्र, प्रमोद, मनीष आदि भारी संख्या में युवा सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।