क्राइममध्य प्रदेश

बबेड़ी नाके पर आरक्षक ने ट्रैक्टर रोककर मांगी रॉयल्टी तो भड़क उठा रेत माफिया, मारा थप्पड

भिण्ड। रेत माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि खुली गुंदागर्दी करने पर उतारु होने से भी बाज नहीं आते है इसी तरह का मामला देहात थाना क्षेत्र के बबेड़ी नाके पर देखने को मिला। बबेडी नाके पर एसएएफ के आरक्षक ड्यूटी दे रहे थे, इसी दौरान जब बबेडी नाके होते हुए एक रेत से भरा हुआ ऑवरलोड टे्रक्टर-ट्रॉली निकला तो चालक से रॉयल्टी मांगी न दिखाने पर उक्त लोग विवाद करते हुए मारपीट करने पर उतारु हो गये, झगड़ा इतना बड़ गया कि रेत माफियाओं ने रायफल छीनने की कोशिश करते हुए आरक्षक पर थप्पड मार दिये, जिसके बाद मौके से फरार हो गये। बताया जा रहा है रेत माफियाओं पर रॉयल्टी न होने पर उन्होंने ट्रैक्टर भगाने का प्रयास किया, जिस कारण ट्रैक्टर पलट गया।
पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर आरक्षक अशोक शर्मा निवासी 17 बटालियन भिण्ड में पदस्थ है जो बुधवार को बबेडी नाके पर ड्यूटी दे रहा था और उसके साथ आरक्षक 427 किशनलाल, आरक्षक 844 विपिन शर्मा की ड्यूटी लगी हुई थी, इसी नाके होते हुए एक रेत से भरी बिना रॉयल्टभ् के ट्रैक्टर-ट्रॉली निकली रोका तो रेत माफिया ने ट्रैक्टर भगाने का प्रयास किया और वह पलट गई, इसी बात को लेकर रेत माफिया आरक्षकों के साथ झूमाझटकी करते हुए मारपीट करते हुए थप्पड मार दिया। जिसमें ड्राइबर दलवीर पुत्र रामसेवकनिवासी दोनियापुरा के द्वारा आरक्षकों की रायफल छीनना बताया जा रहा है इसी दौरान बाइक क्र. एमपी30 एमक्यू8139 से बल्के राजावत पुत्र बंटूे राजावत निवासी बबेडी, महेन्द्र उर्फ लाला पुत्र दशरथसिंह निवासी बबेडी ने मिलकर आरक्षकों के साथ मारपीट कर घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।