कोविड-19 से बचाव के उपाय आवश्यक – श्योराम
बून्दी .KrishnaKantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- जिला प्रशासन और राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित कोविड-19 से बचाव मास्क पहनना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सड़क सुरक्षा, इको क्लब जन जागरूकता यात्रा के कैंडल मार्च चौपाल कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी नैनवा श्योराम ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोना आवश्यक है जब भी घर से निकले आवश्यक रूप से मास्क पहन कर ही बाहर निकले।
इस अवसर पर स्काउट गाइड प्रधान भवानी सिंह सोलंकी, साहित्यकार जय सिंह आशावत, सहायक कमिश्नर अनिल गोयल, विभा गौतम, समाजसेवी पुखराज ओसवाल स्थानीय संघ सचिव सत्यनारायण साहू, शराफत अली, नगेंद्र कुमार सनाढ्य, योगेश महावर ने यात्रा के संभागी का अभिनंदन किया।
देई में स्थानीय संघ प्रधान रामपाल गोयल, प्रभारी सहायक कमिश्नर महेश कुमार मीणा, स्थानीय संघ सचिव मेघराज शर्मा, ट्रेनिंग काउंसलर सियाराम साहू, रतन लाल बेरवा, राजेंद्र माली, बाबूलाल मीणा सहित रोवर्स स्काउट्स सम्मिलित हुए।
संयोजक देवी सिंह सेनानी ने बताया कि कोविड-19 जन जागरूकता यात्रा में गरडदा से ट्रेनिंग काउंसलर विश्वजीत जोशी, हट्टीपुरा से शंभू दयाल शर्मा, बरखेड़ा से हेमराज ओढ़, पापड़ी से बाबूलाल राठौर, अडिला से छोटू लाल बाथरा, बूंदी से बसंत सिंह सेनानी सहित रोवर स्काउट लोकेश सैनी, जसपाल सिंह, युवराज प्रजापत, राजू सैनी, लाइक उद्दीन, जगदीश प्रजापत, जितेंद्र, श्याना काका गिरिराज कुमार भाग ले रहे हैं। यात्रा दल में स्थानीय स्काउटर, गाइडर, ट्रेनिंग काउंसलर्स सम्मिलित होकर कोविड-19 जागरूकता की जानकारी दे रहे हैं । जन जागरूकता यात्रा फुलेता, देई गणेशपुरा, जरखोदा, करवर, इंद्रगढ़ होती हुई लाखेरी पहुंची ।