राजस्थान

काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया वेतन कटौती का विरोध…..

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> – राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा बूंदी ग्रामीण के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के द्वारा जारी अनिश्चितकालीन प्रतिमाह किये जाने वाली वेतन कटौती का विरोध किया।
उपशाखा अध्यक्ष रामराज बराला ने बताया कि शिक्षकों ने अपने विद्यालय मे पहुंचकर काली पट्टी व काला मास्क पहनकर विद्यालयी कार्य निष्पादन किया। संगठन की स्थायी समिति के निर्णयानुसार सरकार द्वारा प्रतिमाह शिक्षकों के वेतन से 1 से 2 दिन की वेतन कटौती करने के आदेश निरस्त करवाने व पूर्व में मार्च 2020 के वेतन से 16 दिवस का स्थगित वेतन अतिशीघ्र दिलवाने एवं उपार्जित अवकाश के नगदीकरण पर लगायी रोक को हटाने को लेकर आन्दोलन के प्रथम चरण में तीन कार्यक्रम तय किये जिसके अनुसार राजस्थान की प्रत्येक उपशाखा में ज्ञापन,10 तारीख को काली पट्टी से विरोध प्रर्दशन व सरकार को पत्र मेल करने का फैसला हुआ है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने बूंदी ब्लाॅक की 30 पंचायतों मे काली पट्टी सहित राजकार्य कर विरोध प्रर्दशन किया।