आदतन अपराधी पुलिस गिरफ्त में
दतिया/ www.rubarunewsworld.com >>> जिले के पुलिस थाने जिगना के अंतर्गत दिनांक 16:11 19 को जनवेद पाल, रघुवंशी पाल, ब्रकभान पाल निवासी गण पठारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कपिल प्रजापति एवं राम प्रकाश प्रजापति की मारपीट कर हवाई फायर कर गांव में दहशत फैला दी थी जिस पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना जिगना में अपराध क्रमांक 188 /19 धारा 323 324, 336, 341, 294, 506 का दर्ज किया गया था तथा धारा 147, 148, 149 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया। उक्त आरोपियों को हथियारों सहित पूर्व में भी गिरफ्तार किया जो वर्तमान में जिला जेल में निरुद्ध है।
आज उनके साथी सलीम पुत्र मुन्ना खान उम्र 26 वर्ष, सलमान खान पुत्र उस्मान खान उम्र 25 वर्ष निवासी गण निचरोली थाना सिविल लाइन को डॉग करेरा जिगना रोड से गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त किए गए तथा उक्त आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल वारंट बनने से उन्हें जेल दाखिल कराया गया
उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन, कोतवाली में मारपीट तथा आर्म्स एक्ट के कई प्रकरण दर्ज हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा,प्र आर हरपाल, आर. संजीव,रविन्द्र,सुरेंद्र,दीपेश,दिलीप,धर्मेंद्र पडेरिया कि महत्वपूर्ण भूमिका रही ।