ताजातरीनदेशबॉलीवुडमहाराष्ट्र

विश्व हिंदी दिवस पर मुंबई हिंदी पत्रकार संघ का आयोजन

मुंबई /शामी एम् इरफान/@www.rubarunews.com>>मुंबई हिंदी पत्रकार संघ द्वारा विश्व हिंदी दिवस केअवसर पर “बॉलीवुड और हिंदी” परिचर्चा का आयोजन मुंबई विश्वविद्यालय, कालीना के कविवर्य कुसुमाग्रज मराठी भाषा भवन में किया गया. इस विषय पर मुंबई विश्वविद्यालय हिंदी विभागाध्यक्ष करुणा शंकर उपाध्याय, अभिनेता दयाशंकर पांडे, टीवी पत्रकार संजय प्रभाकर और फिल्म लेखक संजय मासूम ने अपने विचार रखें. मुंबई हिंदी हिंदी पत्रकार संघ की ओर से इस अवसर पर सम्मानमूर्ति हिंदी सेवा पुरस्कार से वरिष्ठ पत्रकार हरीश पाठक, निर्भय पथिक दैनिक पत्र के संपादक अश्वनी कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम सिंह त्यागी और हिंदी समाजसेवी प्रवीण जैन व संजय मासूम को हिंदी सेवा के लिए सम्मानित किया गया.
                    फिल्म लेखक संजय मासूम ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘विश्व हिंदी दिवस पर महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी के हाथों सम्मानित होने का अवसर प्रदान करने के लिए मुम्बई हिंदी पत्रकार संघ का धन्यवाद! अरसे बाद पत्रकारिता की दुनिया के अपने पुराने दोस्तों से मिलकर एक नयी ऊर्जा महसूस की.’
इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम माननीय श्री भगत सिंह कोश्यारी और विशिष्ट अतिथि थे माननीय सांसद मनोज कोटक. इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई हिंदी पत्रकार संघ द्वारा किया गया था. अध्यक्ष आदित्य दुबे और महासचिव विजय सिंह कौशिक समेत कार्यक्रमम में बहुत से ‌हिंदी प्रेमी जन पत्रकार, कलाकार और फिल्मकार उपस्थित थे. विश्व हिंदी दिवस केअवसर पर यह एक अदभुत आयोजन था.

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com