ताजातरीनराजस्थान

मानव व वन्यजीवों के मध्य संघर्ष को कम करने में योगदान हेतु युधिष्ठिर मीणा राजस्थान यूथ आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- मानव व वन्यजीवों के मध्य व्याप्त संघर्ष को कम करने में अभूतपूर्व योगदान देने व वन्यजीव संरक्षण में अहम भूमिका निभाने हेतु युधिष्ठिर मीणा को प्रदेश स्तर पर राजस्थान यह अवॉर्ड जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड व खेल राज्य मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई द्वारा प्रदान किया गया।
युधिष्ठिर नें अबतक एक हजार से अधिक वन्यजीवों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर रामगढ टाईगर रिजर्व में छोड़ा हैं। इनके द्वारा रेस्क्यू किए गए वन्यजीवों में चीतल, अजगर, नील गाय, मगरमच्छ, सांप, बाज, उल्लू, लंगूर, पाटागोह, सेंड बुआ प्रमुख हैं। आपदा प्रबंधन में भी युधिष्ठिर की अहम भूमिका रही हैं, बाढ के दौरान बहती कार से दो युवको को सकुशल बाहर निकाल उनकी जान बचाई जो युधिष्ठिर के साहस व त्वरित निर्णय क्षमता को दर्शाता हैं। इनके उत्कृष्ट कार्य हेतु इन्हे हाल ही में राज्य स्तर पर वन्य प्राणी मित्र पुरस्कार भी मिल चुका हैं।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com