ताजातरीनराजस्थान

युवको ने किया घायल गौवंश का प्राथमिक उपचार

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  रविवार शाम गोपाल सिंह प्लाजा के करीब एक गोवंश कार की टक्कर से बुरी तरह से घायल हो गया। गौवंश के पैर का खूर पूरी तरह कट जाने से मौके पर खून ही खून हो गया। उसी वक्त वहां से गुजरते युवको की मदद से घायल गौवंश का प्राथमिक उपचार किया गया। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त राह से गुजर रहे युवक प्रणव शर्मा व योगेश खंगार का ध्यान घायल नन्दी की और गया। समय रहते गौ संस्था से जुड़े लोगो को फोन किया गया लेकिन समय पर घायल गौवंश को उपचार न मिलता देख, दोनों युवकों ने अपने दोस्तो की मदद से घायल गौवंश (नंदी) का उपचार किया। समय पर घायल गौवंश की मदद करने वाले युवको मे प्रणव शर्मा, योगेश खंगार, बृजमोहन, दीपक  आदि है जिनकी मदद से समय पर घायल नन्दी का प्राथमिक उपचार किया गया।
युवकों  का कहना है कि बून्दी मे गौवंश से जुड़ी कई संस्थाये कार्य करती है किन्तु वर्तमान समय में गायों की दशा सबसे बदतर है। खुले आम गाय घूमती रहती है जिनका कोई धणी धोरी नहीं होने से आये दिन एक्सीडेंट होते रहते है। नगर परिषद द्वारा आवारा सांडो को उठाने का कार्य किया गया था जो अब तक पूर्ण नहीं होने से जगह जगह आवारा सांड व गाय खुले आम रोड पर घूमती नजर आ रही है जिनको हम  बूंदी के मुख्य चौराहे बहादुर सिंह सर्किल व अन्य चौराहों पर सरे आम देख सकते है।