ताजातरीनराजस्थान

युवा बूंदी में विकास के विजन को चुन कर कांग्रेस को वोट करे- हरिमोहन शर्मा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। यह कहना है बूंदी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा का। कांग्रेस प्रत्याशी छत्रपुरा में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा की समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। उन्होंने आगामी 25 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी को मत और समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा की इस बार बूंदी में विकास के विजन को चुन कर कांग्रेस को वोट करे, ताकि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार फिर से बने और बूंदी का सुनियोजित ढंग से विकास हो सके। कांग्रेस के युवा संवाद कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से 15 हजार बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है। राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ योजना के माध्यम से 200 बच्चों को विदेश में निशुल्क पढ़ाने की व्यवस्था तक कांग्रेस सरकार ने की है। शर्मा ने बताया की युवाओं के लिए एक लाख 25 हजार सरकारी नौकरियां सरकार द्वारा दी जा चुकी हैं और 1.50 लाख प्रक्रियाधीन हैं। शर्मा ने कहा की युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। उन्होंने कहा की वर्तमान चुनाव में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। युवा रोजगार,शिक्षा और विकास के लिए कांग्रेस को चुने। बूंदी में कांग्रेस प्रतियाक्षी को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विधानसभा भेजे ताकि बूंदी में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के साथ बूंदी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके।

युवाओं को जाति, धर्म और झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर गुमराह करते भाजपा के नेता
युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने अपने संबोधन से युवाओं में जोश भर दिया। उन्होंने कहा की अब भाजपा के नेताओ और उनके एजेंटों के झांसे में नहीं आना है। भाजपा के नेता युवाओं को जाति, धर्म और झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर गुमराह करते है। शर्मा ने आरोप लगाया की भाजपा ने युवाओं को ना तो राजनीतिक हिस्सेदारी दी है और ना ही शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार मुहैया कराने के लिए कोई ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता झूठ बोलने में अव्वल है और वह युवाओं को जाति, धर्म और झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर गुमराह कर नफरत फैलाने का काम कर रहे है। युवा संवाद कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, सेवादल के पूर्व जिला संघटक मेहमूद अली, मौलाना असलम, युवा छात्र नेता देवेश क्लोसिया, तालेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौड़, युवा नेता शुभ दाधीच, अभिनव, अनवर हुसैन, इमरान, अहमद अली, मोहमद रफीक, इसहाक मोहमद सहित सैकड़ों युवा कार्यक्रम में मौजूद थे।