राजस्थान

वुमन टेलरिंग प्रशिक्षण संपन्न

बून्दी KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन एवं बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से आयोजित वुमन टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें 28 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सी.एम. बैरवा एवं संतोष मीणा मुख्य अतिथि थे।
समारोह में अतिथियों द्वारा सफल प्रशिक्षणार्थियों को कौशल विकास की महत्ता व अपना स्वयं का रोजगार करने की प्रेरणा दी। सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर बैंकिग वित्तीय साक्षरता की जानकारी एफ.एल.सी.सी. के एस.के. गुप्ता द्वारा प्रदान की गई।
कार्यक्रम में बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक नरेन्द्र कुमार सेन द्वारा संस्थान की संक्षिप्त जानकारी देते हुए प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्थान आगामी माह में मोबाईल रिपेयरिंग, कम्प्यूटराईज्ड अकाउंटिंग, इलेक्ट्रिशियन व ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण शुरू करने जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन संस्थान मे करवा सकते है। समारोह में संस्थान के संकाय सदस्य नरेश जैन एवं शुभम नामा की सक्रिय भागीदारी रही।