हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> बरोही थाना क्षेत्रांर्गत एनएच-92 हाईवे रोड पर लावन तिराहा के पास एक दबंग युवक किसी बारदात को घटित करने की फिराक में अबैध हथियार लेहराते हुये घूम रहा है, पुलिस ने उक्त आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया। घटना बुधवार की देर शाम 6 बजें की है। पुलिस जानकारी के मुताबिक भिण्ड-ग्वालियर हाईवे रोड स्थित लावन तिराहा पर एक दबंग हथियार कि दम पर किसी बारदात को घटित करने की फिराक में खड़ा हुआ है, जिससे आने-जाने वाले राहगीर डरे हुये है, मुखबिर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख युवक भागने लगा तो पुलिस टीम ने युवक का पीछा करते हुये उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने युवक ने अपनी पहचान राहुल शर्मा निवासीगण चतुर्बेदी नगर भिण्ड बताया व तलाशी के दौरान युवक के कब्जें से 315 बोर का कट्टा सहित जिंदा राउण्ड बरामद कर उक्त के खिलाफ धारा 25 (1-बी) ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।