ताजातरीनमध्य प्रदेश

यातायात पुलिस ने जागरूकता हेतु निकाली बाईक रैली

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> इस समय सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक पुलिस ने इंदिरा गाँधी चौराहा से सुभाष चौराहा तक बाइक रैली निकालकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया, साथ ही यातायात संबंधित पम्पलेट, बैनर और स्टीकर साथ में लेकर शहर के विभिन्न चौराहों पर चस्पा किया। उपरोक्त रैली को सीएसपी आनंद राय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

ट्रैफिक थाना प्रभारी रणजीत सिंह सिकरवार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के तहत इंदिरा गाँधी चौराहा से बाईक रैली निकाली गई, जिसके तहत यातायात संबंधी पम्पलेट व बैनरों को हाथों में लेकर लोगों को जागरूक किया गया, सीएसपी आनंदराय ने बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाते हुऐ कहा कि सड़क हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन हम नहीं आप सभी को करना अनिवार्य है। तथा यातायात थाना प्रभारी बाइक रैली का नेतृत्व करते हुऐ सभी शहरवासियों को समझाईश देते हुऐ बोले कि चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट तथा दुपहिया वाहन में हेलमेट अनिवार्य रूप से पहना जाए, यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। इस मौके पर सभी यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।