मध्य प्रदेशश्योपुर

योग महोत्सव की साइट पर रजिस्टेशन कर प्राप्त कर सकते है ई-प्रमाण पत्र You can get e-certificate by registering on the site of Yoga Mahotsav

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>21 जून को 9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया जायेगा, इसके लिए विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास शिविर आयोजित किये जा रहे है तथा आमजन को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। योग महोत्सव की वेबसाइट  http://yogmahotsavmp.in पर रजिस्टेशन कर 21 जून के पश्चात् ई-प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। इसी प्रकार नमस्ते योग एप भी प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

योग महोत्सव की साइट पर रजिस्टेशन कर प्राप्त कर सकते है ई-प्रमाण पत्र You can get e-certificate by registering on the site of Yoga Mahotsav

जिला आयुष अधिकारी डॉ जीपी वर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को दृष्टिगत रखते हुए विभाग की ओर से आम नागरिको के लिए किला स्थित नरसिंह महल परिसर में प्रतिदिन प्रातः 5.30 बजे से 7 बजे तक निशुल्क योगाभ्यास के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि हेल्थ एण्ड वेलसेन सेंटर पाण्डोला पर भी योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षक विकास कुमार वर्मा द्वारा योग की क्रियाएं संपन्न कराई गई। इसके साथ ही ग्रामों में आयुष टीम द्वारा लोगों को योग के प्रति जागरूक करते हुए रजिस्टेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।