तीन आरोपियों पर 10-10 हजार का ईनाम 4 आरोपियों पर 2-2 हजार एवं 1 पर 5 हजार का ईनाम घोषित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन द्वारा मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-बी(1) मंे प्रदत्त शक्तियो का उपयोग करते हुए 3 आरोपियों पर 10-10 हजार, 4 आरोपियों पर 2-2 हजार एवं एक आरोपी पर 5 हजार रूपये का रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार फरार आरोपी किशन मोंगिया एवं प्रकाश उर्फ गुड्डू मोगिया निवासीगण दूधिया बालाजी थाना सदर जिला टोंक राजस्थान, कन्हैया मोंगिया निवासी रवाजना डूंगर थाना रवाजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर राजस्थान पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। उक्त आरोपियों पर थाना मानपुर में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 18/25, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 37/25 तथा धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 38/25 पंजीबद्ध है।
फरार आरोपी रामलखन मीणा, शंकरलाल मीणा, महावीर मीणा एवं गोबरी बाई मीणा निवासीगण किलगांवडी पर 2-2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। उक्त आरोपियों पर थाना देहात श्योपुर में धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 47/25 पंजीबद्ध है।
इसी प्रकार आरोपी संतान पुत्र बलदेव यादव निवासी पटोंदा पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। उक्त आरोपी पर थाना कराहल में धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 27/25 दर्ज है।