मध्य प्रदेश

विश्व शांति दिवस स्काउट गाइड ने आज वृक्षारोपण एवं आवश्यकता वाले लोगों को वस्त्र बांटकर मनाया

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ भिंड द्वारा विश्व शांति दिवस का आयोजन किया गया। जिसके दौरान पौधारोपण किया गया और कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया तथा भिंड में हम कम से कम प्लास्टिक प्रयोग करें इसके लिए भी एक पहल की गई। कार्यक्रम के समापन के समय पिछड़ी बस्तियों में स्काउट गाइड एवं पदाधिकारियों द्वारा निशुल्क वस्त्र वितरित किए गए कार्यक्रम मैं उपस्थित उमेश सिंह भदोरिया खंड शिक्षा अधिकारी, अजर मोहम्मद सिद्दीकी जिला उर्दू प्रभारी, आदित्य द्विवेदी पत्रकार, श्रीमती रेखा भदोरिया रियल लीडर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सुरपुरा अटेर, राम केशव राठौर रोवर लीडर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लहरौली भिंड एवं कार्यक्रम का संचालन अतिबल सिंह डी.ओ.सी. स्काउट जिला भिंड द्वारा किया गया। श्री सिंह ने बताया कि विश्व शांति दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है इसी प्रकार हमारे जिले में एक गु्रप स्तर से लेकर जिला स्तर तक  कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 150 पौधों का पौधारोपण किया गया है, कार्यक्रम में सहयोगी के रूम में, रोहित वर्मा, अभिनव चौरसिया, राहुल बघेल, काजल शर्मा, काजल दीक्षित, अंजली शर्मा, आदि उपस्थित स्काउट गाइड रहे।