अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पर्यटन स्थलों पर मिलेगी महिलाओं व बालिकाओं को निःशुल्क प्रवेश की सुविधा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस शनिवार (8 मार्च) के अवसर पर पुरातत्व व संग्रहालय विभाग के अधीन राजकीय संग्रहालयों एवं स्मारकों में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
संग्रहालय अधीक्षक जगदीश वर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बूंदी शहर स्थित सुखमहल, राजकीय संग्रहालय, रानीजी की बावड़ी ओर चौरासी खम्भों की छतरी में महिलाओं व बालिकाओं के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।