ताजातरीनराजस्थान

जैन धर्म की प्रारंभिक शिक्षा के साथ लेंगे नैतिकता की सीख

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जैन सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित 9 दिवसीय श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का मंगलवार को चौगान जैन नोहरा आश्रम में आर्यिका 105 हेम श्री माताजी के सानिध्य में पूजन विधान के साथ प्रारंभ हुआ, जहां आगामी 9 दिनों तक सुबह-शाम दो पारियों में बच्चों को जैन धर्म की प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही नैतिकता की सीख दी जाएंगी तथा बड़ों को जैन धर्म के गूढ़ विषयों का सरल भाषा में ज्ञानार्जन करवाया जाएगा।
ग्रुप के अध्यक्ष योगेश गंगवाल ने बताया कि शिल्पा जैन द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण से शुरू हुए कार्यक्रम में महेंद्र – आशा काला ने झंडारोहण कर संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र हरसौरा रहे तथा अध्यक्षता संतोष पाटनी ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित अर्हम शास्त्री जैन, महावीर गंगवाल, ओमप्रकाश बड़जात्या भी मंचासीन रहे।
आर्यिका 105 हेम श्री माताजी ने संस्कारों का महत्व बताया और बच्चों के साथ बड़ो को भी शिविर से जुड़ने के लिए कहा। पंडित अर्हम शास्त्री जैन बताया कि आधुनिकता की अंधी दौड़ में आज नैतिकता, आदर्श एवं परम्परा लुप्त होती जा रही है। ऐसी विषम परिस्थितियों में आगम परम्परा एवं लुप्त होते संस्कारों की पुनर्स्थापना की पवित्र भावना लेकर शिविरार्थियों के लिए संस्कार, ध्यान, योग एवं धार्मिक शिक्षा दी जाएगी। शिविर का संचालन लोकेश अनुराधा गोधा ने तथा सचिव दीक्षिता रॉबिन कासलीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान वैभव जैन, सुनील एकता पापड़ीवाल रवि जैन, सुरेंद्र संगीता छाबड़ा, भूपेंद अनीता जैन, योगेन्द्र एकता जैन, ललित अनीता जैन, गुड्डू सुनीता जैन, अनुराधा जैन, सरोज जैन आदि सदस्यों ने भाग लिया।
धर्म व संस्कार की होंगी कक्षाएं
शिविर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिल्पा मोहित जैन, राकेश आलेख शाह, पीयूष पूजा पाटनी, प्रमोद आशा गंगवाल ने सभी को 20 मई से 28 मई तक चलने वाले इस में शिविर में विभिन्न कक्षाओं के समय की जानकारी दी। बच्चों की कक्षा सुबह 7 से 9 और बड़ो की कक्षा रात्रि 8 से 9 चलेगी। शिविर में विद्वत पंडित अर्हम शास्त्री जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 दिन तक शिविर के दौरान सुबह व शाम दो सत्रों में जैन बालक बालिकाओं को जैनिज्म आचार पद्धति के साथ सामाजिक व्यावहारिकता का पाठ सिखाया जाएगा। इस दौरान धार्मिक व सामाजिक व व्यावहारिक विषयों पर विभिन्न कक्षाएं आयोजित होंगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रश्न मंच आयोजित किए जाएंगे।