सुपोषित मां अभियान : गर्भवती महिलाओं का किया चयन
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> – संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर संचालित सुपोषित मां अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के चयन का क्रम जारी है। सामाजिक कार्यकर्ता आशा त्रिवेदी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत ग्रामीण अंचल की महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उनका चयन किया जा रहा है। रविवार को दीगोद मंडल, बपावर मंडल, कनवास मंडल, देवली मंडल, सांगोद नगर, सांगोद देहात में बड़ी संख्या में गर्भवतीयों का अभियान के लिए चयन किय़ा गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता चंचल राठौड़ आदि मौजूद रहीं।