मध्य प्रदेशश्योपुर

मूंझरी से 119 एवं चंबल जल प्रदाय योजना से 392 गांव में पहुंचेगे पानी Water will reach 119 villages from Munjhari and 392 villages from Chambal Water Supply Scheme.

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत क्रियान्वित मूंझरी समूह, जल प्रदाय योजना तथा चंबल समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा करते हुए कार्यो में प्रगति के निर्देश दिये गये।
जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि मूंझरी योजना के तहत 119 गांव में पानी की सप्लाई की जायेगी, 171.24 करोड लागत की इस योजना के तहत वर्तमान में सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा पाईप की आपूर्ति की जा रही है। इस योजना में 13 हजार 108 नल कनेक्शन प्रदाय किये जायेगे तथा 01 लाख 81 हजार 643 जनसंख्या को इसका लाभ प्राप्त होगा। इसमें मूंझरी गांव में 22.46 एमएलबी क्षमता का इंटेक बेल तथा बुखारी में 17.16 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयत्र स्थापित किया जायेगा, 77 पानी की टंकिया बनाई जायेगी, लगभग 700 किलोमीटर लंबी पाईपलाइन बिछाई जायेगी।

कलेक्टर संजय कुमार द्वारा जिले में संचालित जल जीवन मिशन अंतर्गत क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा की गई, इस अवसर पर मध्यप्रदेश जल निगम के अधिकारी तथा पीएचई शुभम अग्रवाल, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया सहित पीएचई के एसडीओ, उपयंत्री, निर्माण एजेन्सियों के प्रतिनिधि तथा अन्य सहयोगी एजेन्सियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

मूंझरी से 119 एवं चंबल जल प्रदाय योजना से 392 गांव में पहुंचेगे पानी Water will reach 119 villages from Munjhari and 392 villages from Chambal Water Supply Scheme.

इसी प्रकार 782.11 करोड लागत की चंबल समूह जल प्रदाय योजना में एलओए जारी हो चुका है, इसमें चंबल नदी से पानी की आपूर्ति की जायेगी तथा 39 हजार 614 घरेलू कनेक्शन दिये जायेगे, इस योजना से 08 लाख 94 हजार 966 के लगभग जनसंख्या लाभान्वित होगी। इस योजना के तहत ग्राम फतेहपुर (मानपुर) में 90.51 एमएलडी क्षमता का इंटेक बेल एवं ग्राम झरेर कराहल में 71.44 एमएलडी क्षमता का जल शोधन यंत्र स्थापित किया जायेगा, 86 पानी की टंकिया बनाई जायेगी।
इसके साथ ही कलेक्टर संजय कुमार द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत नलजल योजनाओ की स्टेटस रिपोर्ट दी जाये। ग्रामवार कितना कार्य किया गया है, इसका उल्लेख किया जाये, साथ ही योजना के तहत कितने लोगों के कनेक्शन किये गये है तथा कितनों को नल के माध्यम से पानी उपलब्ध हो रहा है, इसकी जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि 10 दिन के अंदर जो भी कमिया हो, उन्हें दूर कर लें। इसके बाद अन्य विभागों के इंजीनियर्स की टीम के माध्यम से कार्यो का सत्यापन कराया जायेगा। इसके साथ ही अगले दो माह में होने वाले कार्यो एवं लक्ष्यों की रिपोर्ट भी देने के निर्देश दिये गये।