मध्य प्रदेश

गौरी सरोवर पर वाटर स्पोर्ट्स का अभ्यास प्रारंभ

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> पैरा कैनो कयाकिंग तथा ड्रैगन बोट के साथ-साथ कयाकिंग एवं कैनोइंग का अभ्यास गौरी सरोवर में प्रारंभ हो गया है बोट क्लब संरक्षक राधे गोपाल यादव ने बताया यह अभ्यास खिलाडयि़ों को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनाने के लिए प्रारंभ किया गया है कोरोना के चलते पिछले 2 महीने से अभ्यास बंद था जिससे पैरा के खिलाड़ी भी अभ्यास नहीं कर पा रहे थे परंतु अब पुराने खिलाडयि़ों के साथ-साथ नए खिलाडयि़ों को भी तैयार किया जाएगा क्योंकि समय कोरोना का है इसलिए छोटे-छोटे पीरियड की ट्रेनिंग शेड्यूल बनाए गए हैं प्रारंभ में अभी 20 दिन का अभ्यास चलेगा ऐसे ही निरंतर कोरोना की गाइडलाइन को देखते हुए उसमें बदलाव किए जाते रहेंगे शीघ्र ही शासन की ओर से कुछ सामग्री पेडल लाइफ जैकेट विशेष रुप से जब उपलब्ध हो जाएंगे तो पर्याप्त संख्या में एक साथ बच्चों को अभ्यास कराया जा सकेगा इसी प्रकार से ड्रैगन बोर्ड से भी गौरी सरोवर पर शहर का आकर्षण बढ़ जाएगा आने वाले समय में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मंशा अनुसार खेल युवा कल्याण विभाग के अधीन एक राष्ट्रीय स्तर का बहुत बड़ा वाटर स्पोर्ट्स केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा तब गौरी सरोवर में स्पोट्र्स के अलावा पर्यटकों के लिए आकर्षण पैदा हो जाएगा और कई स्थानीय छोटे-छोटे रोजगार के लिए अवसर मिलेंगे खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल लाने के उपरांत सरकार सीधे नौकरी दे देगी तो गौरी सरोवर भिंड की जीवन देने वाली उत्तम झील के रूप में जानी जाएगी।