मध्य प्रदेश

जरूरतमंद लोगों को बांटी खाद्य सामग्री

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> मौ कस्बा क्षेत्र में रह रहे किराए से मजदूर लोगों को खाने का सामान सामग्री वितरण की जा रही है इस समय कोरोना वायरस से पूरा भारत दहशत में हैं, लेकिन समाजसेवी आगे आए हुए हैं जोकि मजदूर लोग घरों में मजदूरी करने के लिए नहीं जा पा रहे हैं उनके घर तक भोजन के पैकेट अन्य सामान की सामग्री पहुंचाई जा रही है  कोरेना वायरस के खिलाफ लड़ाई काबिले तारीफ है, अपनी जान की परवाह न करते हुए जरूरतमंद लोगों को खाने योग्य सामग्री घर-घर पहुंचाई जा रही है,  समाजसेवी सज्जन सिंह यादव पूर्व मंडी  अध्यक्ष सनी यादव लालू यादव अतुल राजपूत सोमबीर  शिवहरे नारायण फौजी हजारी लाल राठौर गौरव पांडे क्षेत्र के अंतर्गत  25 तारीख से लगातार लॉक डाउन लगा हुआ है जब से लेकर आज तक भोजन घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है जरूरतमंद करीब , आटा, दाल, हरी सब्जी, नमक जैसी खाद्य सामग्री को अपने दल-बल के साथ वितरित किया इसी बीच राज एक्सप्रेस के संवादाता जितेंद्र राजपूत वार्डों में किराए से वह गरीब परिवारों के बीच जाकर जानकारी लि गई कि आपके लिए भोजन व खाने कि सामग्री पहुंचाई जा रही है किराए से वह मजदूरी करने वाले। लोगों ने बताया की पूर्व मंडी अध्यक्ष सज्जन सिंह यादव द्वारा भोजन पहुंचाया जा रहा है ऐसे ही  एक 60 वर्ष वृद्ध ने कहावत में जो आज हमारी मौ कस्बा क्षेत्र में सज्जन सिंह यादव जैसे महापुरुष हैं जो दुख में साथ देने वाले  होते हैं वह देव तुल माने जाते हैं कह रहे है मौ की जनता से अपील की है कि घर से ना निकले घर में ही रहे हैं जीवन है तो घर है  जनता से अपील करते हुए कहा हैं कि कोरोना जैसी महामारी से सजग रहने के लिए कफ्र्यू का हम सब पालन करें, इस महामारी से बचने के लिए जागृत हो और दूसरों को भी जागृत करें। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी इतिहास में पहली बार देखने को मिली है। आप लोग अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर घरों में रहकर कोरोना की महामारी से बचे और इसका पालन करें। आम जनता से निवेदन है कि  3 मई  तक लोकडाउन का पालन करते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का पूर्ण रुप से सहयोग कर अपनी जनभागीदारी इसमें शामिल करते हुए अपना सहयोग प्रदान करें।