तबादलों का इंतजार में तृतीय श्रेणी संवर्ग शिक्षकों का धैर्य टूटा, रैली निकालकर किया प्रदर्शन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>तृतीय श्रेणी शिक्षक संवर्ग के तबादलों से प्रतिबंध हटाकर 30 जून तक स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ ने जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा के नेतृत्व में बूंदी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम सहायक कलेक्टर मालविका त्यागी को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व बूंदी जिले के समस्त ब्लॉकों से बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं रेड क्रॉस भवन के सामने एकत्रित हुए वहां से रैली के रूप में , सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।
तृतीय श्रेणी संवर्ग के हितो के साथ कुठाराघात
जिला महामंत्री वेद प्रकाश गौतम ने बताया कि सरकार ने राज्य के अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ प्रधानाचार्य, व्याख्याताओं, द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के समय-समय पर स्थानांतरण किए हैं, लेकिन तृतीय श्रेणी संवर्ग के हितो के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। तृतीय श्रेणी संवर्ग राजस्थान सरकार में कर्मचारियों का सबसे बड़ा वर्ग है। तृतीय श्रेणी संवर्ग पिछले कई वर्षों से स्थानांतरण की आस लगाए बैठा हैं वहीं डार्क जोन एवं प्रतिबंधित जिलों से शिक्षक -शिक्षिकाएं 10 वर्ष से भी अधिक समय से अपने गृह जिले में आने हेतु प्रयासरत है। स्थानांतरण नहीं होने से शिक्षकों और उनके परिजनों में सरकार के प्रति भारी रोष है। प्रदेश समिति सदस्य रामवीर प्रजापत ने बताया कि आंदालन के अगले चरण में 17 मई 2023 को बूंदी जिले से बड़ी संख्या में शिक्षक – शिक्षिकाएं जयपुर में पड़ाव डालेंगे।
यह रहे मौजूद
महासंघ संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक, महासंघ जिला संयोजक सत्यवान शर्मा, प्रदेश समिति सदस्य रामवीर प्रजापत, प्रदेश प्रचार मंत्री भंवरलाल मीणा, जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा, सभाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, जिला महामंत्री वेद प्रकाश गौतम, हेमराज मीणा, गजेंद्र मालव, बसंती लाल मीणा ,तेजमल बेरवा, कपिल मीणा, रेखा संतोष राठौर, मेघा सहित बड़ी संख्या में संगठन के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।