ताजातरीनराजस्थान

अंतर्राष्ट्रीय बल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल मंदिर पर 8 मार्च होली महोत्सव मनाया जाएगा

 बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com -अंतर्राष्ट्रीय बल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल मंदिर पर 8 मार्च को दोपहर 3:00 बजे बगीचा नवमी के अवसर पर होली महोत्सव मनाया जाएगा। बगीचा नवमी महोत्सव आयोजन संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीकव पुजारी पंडित मधुसूदन शर्मा ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालचंद पाड़ा स्थित अंतर्राष्ट्रीय बल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल मंदिर पर बगीचा नवमी 8 मार्च शनिवार दोपहर 3:00 बजे श्री गोपाल लाल जी गर्भ ग्रह से बगीचे मैं विराजेंगे, दर्शनार्थियों के साथ पुष्पों एवं रंग बिरंगी गुलाल से होली खेलेंगे और दर्शन देंगे साथ ही कीर्तन मंडली द्वारा भजन एवं गीत प्रस्तुत किए जाएंगे महिलाएं नृत्य करेंगी, विदेशी पर्यटक भी कार्यक्रम में पहुंचते हैं पान एवं मिठाई का प्रसाद वितरित किया जाएगा,आयोजन की तैयारी को लेकर सुशील कासट, भानु शर्मा, रितेश सालूजा, सत्यवान शर्मा, देवेंद्र सरोया जुटे हुए हैं ताकि बगीचा नवमी होली महोत्सव भव्य एवं दिव्य तरीके से मनाया जा सके तथा सभी आयोजन कर्ताओं ने बूंदी की जनता जनार्दन से अपील की है की कार्यक्रम में पधार कर महोत्सव का आनंद उठाएं