मध्य प्रदेश

वैक्सीनेशन सेंटर पर मतदान जैसा माहौल दो सैकड़ा लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> गोरमी नगर के साथ की इंटर कॉलेज प्रांगण में आज वैक्सीनेशन सेंटर पर दो सैकड़ा के करीब लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया आज वैक्सीनेशन सेंटर पर मतदान जैसा माहौल देखा गया लोग सुबह ही अपने-अपने घरों से चाय नाश्ता कर कर अपना अपना आधार कार्ड लेकर सुबह 8:00 बजे ही वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच गए जहां पिछले दिनों वैक्सीनेशन के लिए सरकार को एवं स्वास्थ्य विभाग को जन जागरण अभियान चलाना पड़ रहा था लेकिन गोरमी सर्किल में भयंकर रूप से फैले बुखार मलेरिया टाइफाइड एवं कोरोना की वजह से लोग अब खुद ही वैक्सीन लगवाने के लिए जागृत हो गए हैं नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले एक सप्ताह से वैक्सीन का डोज न आने से लोग मायूस होकर घर वापस लोट रहे थे आज वैक्सीन का डोज आने से लोगों ने राहत की सांस ली भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने अपने साथियों के साथ कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया एवं वैक्सीन सेंटर पर आने वाले लोगों की मदद भी की एवं लोगों से अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित वैक्सीन लगवाने की अपील की और कहा कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन के अलावा कोई विकल्प नहीं है इसलिए हर व्यक्ति को बिना किसी घबराहट के वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाना चाहिए इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता गांव गांव  एवं  नगर के वार्डों में जन जागरण अभियान भी चलाएंगे। जिससे कोरोना को हराया जा सके।