आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

दतिया/ @ rubarunews.com अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्री शिवनारायण पांडे लोक कल्याण द्वारा संचालित मां सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल सेेंवढ़ा जिला दतिया मध्य प्रदेश में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम का आयोज किया गया । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि डॉ. कामिनी वरिष्ठ साहित्यकार, पूर्व प्राचार्य शासकीय गोविंद महाविद्यालय रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षत ओ .पी. दीक्षित शिक्षक शा.कन्या उ. मा. विद्यालय ने की ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के राहुल राजावत पत्रकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदे का पूजन अर्चन दीप व प्रज्वलन करके तथा छात्राओं द्वारा महिला जागरूकता गीत के साथ किया गया। उक्त कार्यक्रम में महिला आरक्षक नेहा सिंह, शिखा गोयल पुलिस थाना सेवड़ा से तथा महिला आरक्षक रेनू गौर, शिखा साहू थाना डीपार को संस्था द्वारा शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत विद्यालय के छात्र छात्रा नौसिन, आयशा अजय बघेल, आस्था सोनी, अंश दीक्षित, आदित्य त्रिपाठी, वंशिका गुप्ता द्वारा जागरूकता गीत तथा भाषण प्रस्तुत किए गए । मुख्य अतिथि डॉ. कामिनी ने अपने उद्बोधन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि आदिकाल से ही महिलाएं सभी देशों में अग्रणी रही हैं लेकिन मध्यकाल में नारी जाति को सभी क्षेत्रों में नीचे समझा जाने लगा था। आधुनिक काल में शिक्षा के द्वारा महिलाओं को पुरुषों के बराबर दर्जा दिया जाने लगा।तीन तलाक,  निर्भया कांड जैसे कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।

इसी क्रम में महिला आरक्षक नेहा सिंह ने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप को शिक्षित बनना पड़ेगा क्योंकि किसी भी क्षेत्र में आने के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओ .पी .दीक्षित ने कहा कि देश की महिला क्रिकेट टीम पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आस्ट्रेलिया के खेलने जाएगी। यह भारत देश के लिए गौरव की बात है समाज में महिलाओं से दुर्व्यवहार मानव समाज के लिए बड़ी शर्म की बात है। महिलाओं के बिना देश एवं विश्व की प्रगति नहीं हो सकती है। इसकी शुरुआत घर से करनी होगी। सकारात्मक विचार अपने मन एवं हृदय में बनाए रखें। अच्छे कार्य करें।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों का संस्था प्रमुख गजेंद्र पांडे ने हृदय से आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर विद्यालय की दीदी एवं आचार्य शिवानी श्रीवास्तव, शिवानी गोस्वामी, श्रीमती सलमा श्रीमती नीरजा ब्यास , श्रीमती वंदना सक्सेना, श्रद्धा सोनी, रिचा श्रीमती रानी झा, सालनी, प्रगति संज्ञा, रुचि, भारती, कमले जी, दिनेश जी, अटल जी, विनोद जी, अरविंद जी, अमर जी, राजीव जी व विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com