राजस्थान

स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत निकाली मतदाता जागरूकता रैली Voter awareness rally organized under sweep program

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को ग्राम पंचायत रामनगर के भवानीपुरा गांव में स्वीप अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान पीवीटीजी समुदाय के लोगों को मतदान का महत्व बताया गया और आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली में पीवीटीजी  समुदाय के लोगों के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, वार्ड पंच एवं लगभग 50-60 ग्राम वासियों ने भाग लिया।

स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत निकाली मतदाता जागरूकता रैली Voter awareness rally organized under sweep program

रैली में तख्तियां हाथों में लेकर जागरूकता नारांे के साथ रैली गांव के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी। रैली के बाद ईवीएम का प्रदर्शन कर मतदान के संबंध में जागरूक किया गया। ईवीएम व वीवीपीएटी की कार्य प्रणाली के बारे में मतदाताओं को विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान ग्रामवासियों से डमी मतदान करवा कर प्रशिक्षण दिया भी गया। भवानीपुरा में शत् प्रतिशत पीवीटीजी समुदाय के लोग निवास करते है। सभी ने मतदान करने का संकल्प लिया। रैली में ईआरओ ऑफिस से स्वीप प्रभारी शंकर लाल मीणा, इवीएम ऑपरेटर दिनेश शर्मा व भंवर सिंह ने उपस्थित ग्राम वासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया।