क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेश

कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन- चोरी छुपे शादी कार्यक्रम करने से बाज नहीं आ रहे

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले में कोरोना महामारी चल रही है जिसके बाद भी लोग कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए शादी समारोह का आयोजन कर रहे हैं जबकि जिला प्रशासन ने अभी सभी तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है फिर भी लोग चोरी छुपे शादी कार्यक्रम करने से बाज नहीं आ रहे है। इसी तरह के दो मामले ऊमरी थाना क्षेत्रान्तर्गत देखने को मिले ग्राम सिकहाटा में एक लड़के का फलदान कार्यक्रम चल रहा था तो दूसरी जगह किशोरसिंह पुरा में इसी तरह से भीड जुटाकर फलदान चढ़ाया जा रहा था, जिसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर बनता हुआ खाना फिकवाया, इसके साथ ही संबंधित आयोजकों पर एफआईआर दर्ज कर कार्यक्रम के बाद थाने आने की बोलकर चले गये।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम 8 बजे ग्राम सिकहाटा अवधेश पुत्र मेवाराम दौहरे, सुकराम दौहरे जो अपने बच्चे का फलदान कार्यक्रम समारोह के दौरान भीड़ एकत्रित करते हुए कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहे थे, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ एक हटाया, जिसके बाद पिता पर मामला दर्ज कर लिया। इसी तरह दूसरी जगह लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए ग्राम किशोरसिंह का पुरा में विनोद पुत्र धर्मसिंह राजावत, निवासी लटूरी सिंह का पुरा, बुद्दे सिंह परमाल निवासी लहरोली, पवन सिंह भदौरिया निवासी किशोरसिंह का पुरा जो भीड़ को एकत्रित कर फलदान कार्यक्रम सम्पन्न करा रहे थे और 200 से 300 लोगों का खाना बनवाया था, जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए पिता पर एफआईआर दर्ज कर ली।