राजनीतिराजस्थान

ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> केडीए में शामिल डाबी क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बून्दी पहुंचकर केडीए भगाओं बून्दी बचाओ संघर्ष समिति के जिला संयोजक एवं भाजपा नेता रूपेश शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि बून्दी जिले के ग्रामीणों की सहमति लिये बिना ही स्वायत्त शासन विभाग द्वारा पेश किये बिल को पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा के विरोध को दरकिनार करते हुए बिल पारित कर दिया गया। केडीए बिल तैयार करने व पेश करने से पूर्व इसमें शामिल 63 गांव के ग्रामीणों से कोई राय नहीं ली गई जो अनुचित है। इस बिल से आमजन की भावना आहत हुई है और सरकार से जनहित में बून्दी जिले के 63 गांवों को केडीए में शामिल नहीं करने का आग्रह किया है।

इस अवसर पर भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को ज्ञापन पढ़ कर सुनाया और कहा कि जब तक इस बिल को वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आज आंदोलन के तहत सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद भी यदि सरकार बिल को वापस नहीं लेती है तो किसानों के हित में आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इससे पूर्व बरड़ क्षेत्र से आये लोग हायर सैकण्डरी स्कूल में एकत्रित हुए जहां से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुचें। प्रदर्शन करने वालों में धनेश्वर सरपंच सत्तू, पंचायत समिति सदस्य नवल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य सीमा, पूर्व चेयरमेन भगवान लाडला, पार्षद संदीप देवगन, राजेश शेरगढिया, रामकरण, सुरेश सुवालका, सीताराम गुर्जर, बबलू बैरागी, सुनील हाड़ौती, विनोद मीना, पप्पू गुर्जर, जुगराज गुर्जर एडवोकेट, नंदलाल, महावीर, प्रेमशंकर सहित बड़ी संख्या में बरड़ के ग्रामीण शामिल रहे।