ताजातरीनराजस्थान

सड़क उपयोग में सतर्कता ही सड़क दुर्घटना का बचाव है-धर्मपाल सिंह गुर्जर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, बालचंदपाड़ा,बूंदी में गुरूवार को जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी धर्मपाल सिंह गुर्जर ने विद्यार्थियों को बताया कि सड़क पर पैदल चलने वाला व्यक्ति सबसे ज्यादा सम्मानित व्यक्ति है क्योंकि वह किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलाता है किंतु बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पैदल चलने वाले को भी सतर्क रहने और सड़क सुरक्षा नियमों को व्यवहार में लाने की जरूरत हैं।
कार्यशाला में धारा एनजीओ के अध्यक्ष प्रवीण गोस्वामी ने विद्यार्थियों को सड़क पर लगे चिह्नों का उपयोग करने और सड़क पर सुरक्षित पैदल चलने के तरीके समझाए । गोस्वामी ने विद्यार्थियों को बताया कि सड़क दुर्घटना होने पर सही समय पर ईलाज नहीं मिलने के कारण मृत्यु के शिकार हो जाते हैं अतः हमे ऐसे घायलों कि मदद करने वाला व्यक्ति बनना है जिसे राहवीर कहा जाता हैं । कार्यशाला में गोस्वामी द्वारा विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार करने के तरीके और सीपीआर देने के तरीके बताए।
               इस अवसर पर प्राचार्या अनुपमा तिवारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा विषय पर ग्रुप पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई, जिसमें प्रथम स्थान ग्रुप जया, वैदेही भावना, द्वितीय स्थान अविका, दीप्ति, गौरांशी, जीविका, तृतीय स्थान वेदांशी, दिशा, गर्विता, एवं सांत्वना पुरस्कार इशिता, मीनाक्षी, ऋतिका ने प्राप्त किया व छात्र रेयांश सैनी ने निम्बंध प्रतियोगिता में खिताब जीता ।