राजस्थान

पर्यावरण जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी सहित हुए विविध आयोजन Various events including quiz were organized under Environment Awareness Week

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के तत्वावधान में शनिवार को भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ द्वारा संचालित अभिरुचि कौशल विकास शिविर के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं व नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। पेच ग्राउंड पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के दलों द्वारा नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर पॉलिथीन मुक्त एवं वृक्ष बचाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम समन्वयक सर्वेश तिवारी ने बताया कि मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु आयोजित जनचेतना कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी निधि खंडेलवाल मुख्य अतिथि रही। प्रतियोगिताओं में सहायक पर्यावरण अभियंता जितेंद्र चतुर्वेदी एवं कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता दिलीप कुमार मीणा ने निर्णायक रहे। बहादुर सिंह सर्किल पर शिविर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा व्याख्याता बृजेश कुमार के निदेशन में दीपिका मंगल, शिप्रा मीणा, तंजीमा बानो, अंजलि व अधिराज देवगन के नेतृत्व में कुल छः नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पॉलीथिन प्लास्टिक मुक्ति, जल संरक्षण,मंडराते पर्यावरण संकट पर चिंता, वायु प्रदूषण व पेड़ लगाने का संदेश दिया गया। पर्यावरण संरक्षण के विविध आयाम व हमारा दायित्व विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में तनिष्का शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ऋषि कांत शर्मा द्वितीय तथा प्रतिज्ञा राठौर तृतीय स्थान पर रही।
भाषण प्रतियोगिता में तनिष्का शर्मा व सृजनात्मक निर्माण में प्रतिज्ञा राठौर रही अव्वल
सृजनात्मक पर्यावरण जागरूकता निर्माण प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण मॉडल बनाकर प्रतिज्ञा राठौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मेहंदी के माध्यम से जनचेतना संदेश देकर शिविका राठौर द्वितीय तथा चित्रांकन द्वारा अधिराज देवगन तृतीय स्थान पर रहे। नुहा अंसारी, मनीषिका, परिधि व खुशी दाधीच को सांत्वना पुरस्कार हेतु चुना गया। नाटक मंचन में अंशिका श्रृंगी निर्देशित नाटक अव्वल रहा वही मीता स्वामी द्वारा निर्देशित नाटक को सांत्वना पुरस्कार हेतु चुना गया। शिविर संचालक बृजेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत व समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम संचालन प्रभारी विश्वजीत जोशी व विक्टोरिया शर्मा ने किया। इस अवसर पर गाइड कैप्टन उषा सिंह, व्याख्याता सोहन लाल कुम्हार, निक्की नामा, पुलिस ट्रेनर प्रीति रानी पाराशर, अंजू मेवाड़ा, कमलेश दाधीच, हंसराज चौधरी व गगनदीप सिंह ने प्रतियोगिता आयोजन में विशेष भूमिका निभाई।