स्तनपान सप्ताह के तहत आयेजित हुई विविध प्रतियोगिताएं
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-स्तनपान को प्रोत्साहित करने एवं स्तनपान के प्रति जागरूक करने के लिए इनर व्हील क्लब द्वारा चलाए जा रहे स्तनपान सप्ताह के तहत मंगलवार को जनाना अस्पताल के सभागार में प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्तनपान के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी और स्तनपान को प्रोत्साहित करने एवं स्तनपान के प्रति जागरूकता के लिए प्रश्नोत्तरी का आयेजन किया, जिसमें छाखओं ने उत्साह से भाग लिया। इस दौरान छात्राओं ने पोस्टर स्लोगन और चार्ट्स के द्वारा स्तनपान का महत्व दर्शाया गया। कार्यक्रम में विजेताओ को इनर व्हील क्लब अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा दीक्षित और सचिव गायत्री गुप्ता द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को स्तनपान जागरूकता को लेकर शपथ ग्रहण भी करवाई गई। इस मौके पर सरोज न्याति , पुष्पा चौधरी, श्याम लता शर्मा, अरूणा वैष्णव सहित नर्सिंग छात्र-छात्राए मौजूद रहे।
वहीं मदर मिल्क बैंक में पोस्टर स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इन बनाए गए पोस्टर स्लोगन चार्ट्स का उपयोग गर्भवती एवं धात्री माता को स्तनपान का महत्व एवं उपयोगिता की जानकारी देने के साथ ही मिल्क डोनेशन का महत्व एवं डोनेशन के लिए मोटिवेट करने में उपयोग में लिया जाएगा। इस दौरान मिल्क बैंक प्रभारी अधिकारी डॉ प्रतिभा मीणा ने बताया कि मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है। इस दौरान मिल्क बैंक मैनेजर ममता अजमेरा, सुनीता मीणा सहायक कर्मी ममता मौजूद रहे।