मध्य प्रदेश

महाअभियान में टीकाकरण में आयी कमी, दोपहर में ही टीके हुए समाप्त

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> प्रदेश शासन का दावा है कि हर किसी को कोरोना टीका लगाया जाएगा। इसके लिए सारे इंतजाम किए गए हैं, लेकिन गोहद नगर में सरकार का यह दावा औंधे मुंह गिर गया है। यहां पर टीके ही पर्याप्त नहीं मिल पा रहे हैं। दोपहर1 बजे के बाद नगर में टीकाकरण ठप हो गया,क्योंकि टीके ही नहीं बचे थे। इस पर परेशान लोगों ने हंगामा भी किया। गौरतलब है कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर के शासकीय गर्ल्स स्कूल को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। गुरुवार को टीकाकरण के लिए 280 डोज स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिली थी, दोपहर करीब 12 बजे के बाद टीकाकरण के लिए अनुमान से अधिक वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच गए। लेकिन दोपहर एक बजे तक वैक्सीन के खत्म होने पर टीकाकरण रूक गया।

 

इस बात से टीका लगवाने के लिए पहुंचे लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने कहा कि जब विभाग के पास पर्याप्त टीका नहीं हैं तो टीकाकरण का प्रचार-प्रसार क्यों कराया जा रहा है। इस दौरान वैक्सीन प्रभारी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि गोहद क्षेत्र में वैक्सीनेशन के 27 सेंटर बनाए गए हैं। गुरुवार को गोहद क्षेत्र के लिए वैक्सीन के 2 हजार 830 डोज दिए गए थे, जिसमें नगर के सेंटर पर 280 डोज आए थे, लेकिन टीकाकरण के लिए 650 से 700 लोगों के आए। वहीं दूसरी ओर मालनपुर और असवार में भी टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दिए, जिसके चलते शासकीय अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे।