क्राइममध्य प्रदेश

राशन वितरण को लेकर जिला प्रशासन सख्त-शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के निर्देशानुसर सीईओ जिला पंचायत भिण्ड जेके जैन एवं संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी द्वारा संयुक्त रूप से शासकीय उचित मूल्य दुकान द्वारा हो रहे वितरण का औचक निरीक्षण करने क्षेत्र में गए। शासन के निर्देशानुसर पात्र परिवारों को अप्रैल, मई एवं जून माह का राशन निशुल्क एक साथ वितरण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वितरण का जायज़ा लेने विरधनपूरा में शासकीय उचित मूल्यदुकान पहुँच कर जिला पंचायत भिण्ड जेके जैन एवं संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी द्वारा राशन दुकान का  औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें उनके द्वारा पाया गया की विक्रेता द्वारा शासन के निर्देशानुसर दिए जाने वाले राशन की तय मात्रा से राशन लेने आये व्यक्तियों को कम राशन दिया जा रहा था। जिसका की उनके द्वारा समक्ष में ही राशन लेने आये व्यक्तियों से परीक्षण किया एवं उनके व्यान भी लिए गये। इसके साथ ही सभी राशन वितरण केंद्रो पर एक शिक्षक की तेनाती की गयी है जो की विरधनपूरा में अनुपस्थित था। इन दोनो अनिमियतताओ का संज्ञान लेते हुए सीईओ जिला पंचायत जेके जैन ने दुकान विक्रेता रामकृष्ण शर्मा के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश डीएसओ को दिये है एसाथ ही विरधनपूरा में अनुपस्थित शिक्षक नरोत्तम शर्मा की वेतन बृद्धि रोकने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारी को दिए।