केंद्रों पर गर्भवतियों व बच्चों का टीकाकरण किया, निरीक्षण कर दिए निर्देश
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिलेभर में गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओ व बच्चों का टीकाकरण किया। कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण किया गया। अधिकारियों ने केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया और निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ0 महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस पर नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों और गर्भवतियों महिलाओं का टीकाकरण किया गया। मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी गाइड लाईन का पालन किया। एमसीएचएन डे पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण की सेवाएं प्रदान की गई। इस दौरान आशा सहयोगिनी और नर्सिंग स्टाफ ने काम किया। सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले में आंगनबाड़ी केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्रों में गुरुवार को एमसीएचएन-डे पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके लगाए गए। सबसेंटरों का निरीक्षण कि व्यवस्थाएं भी देखी गई। जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने टीकाकरण सत्रों की ऑडीके ऐप के माध्यम से प्रभावी मॉनिटरिंग की।