ताजातरीनमध्य प्रदेश

कोविड-19 का टीकाकरण ही बचाव है : इसलिये टीका अवश्य लगवायें – कलेक्टर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के साथ-साथ मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनाये रखना, बार-बार हाथों को सेनेटाइजर करना, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाना आदि की सलाह दी है।
कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय के कोविड-19 वार्ड एवं टीकाकरण केन्द्र पर आने वाले लोगों को सलाह दी है कि ऐसे व्यक्ति जो ब्लड प्रेसर, डायबिटिज, किड़नी, अस्थमा, केंसर आदि से पीड़ित है। वे सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ तथा सिर दर्द, भूख न लगना, दस्त लगना आदि के लक्षण होने पर वे घर पर ही पारंपरिक उपचार देते है। ठीक होने की उम्मीद में 5 से 7 दिन गुजार देते है, जिन्हें स्वास्थ्य लाभ होने में बजाय और जटिल हो जाती है। अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है। ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट या आईसीयू में भर्ती कर उपचार करना पड़ता है। इसलिये चिकित्सक से परामर्श लेकर आवश्यक कोविड-19 जांच करवाकर समय रहते पूर्ण उपचार लेकर स्वास्थ्य हो, जिससे वे समय पर परिवार को सुरक्षित रख सकें। आम लोगों से अपील की गई है कि कोविड-19 टीकाकरण ही बचाव है, इसलिये टीका अवश्य लगवायें।