खेलमध्य प्रदेशश्योपुर

संभाग स्तरीय खो-खो तथा भारूत्तोलन प्रतियोगिता में श्योपुर ने जीता स्वर्ण पदक Sheopur won gold medal in division level Kho-Kho and weight lifting competition.

 श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>    खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 अंतर्गत संभाग स्तरीय खो-खो तथा भारत्तोलन प्रतियोगिताओं में श्योपुर के खिलाडियों ने स्वर्ण पदक जीतते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है। विजेता खिलाडियों को कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया द्वारा बधाई दी गई है।

 संभाग स्तरीय खो-खो तथा भारूत्तोलन प्रतियोगिता में श्योपुर ने जीता स्वर्ण पदक Sheopur won gold medal in division level Kho-Kho and weight lifting competition.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर मंे खेलो एम.पी. यूथ गेम्स 2023 के तहत संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर एवं शिवपुरी में 18 खेलों में किया जा रहा है। जिसमें 210 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने श्योपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे है। संभागीय प्रतियोगिता में 8 जिलों से लगभग 1600 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिले की खो-खो टीम बालक एवं बालिका के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर राज्य स्तरीय खेलो एम.पी. प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है। इसी क्रम में भारूत्तोलन के बालक वर्ग के खिलाड़ियों में प्रशांत ने 55 किग्रा वर्ग में, विष्णु राठौर ने 61 किग्रा वर्ग में, सौरभ भदौरिया ने 67 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। इसके साथ ही रंजीत धाकड़ ने 48 किग्रा वर्ग में रजत पदक हासिल किया है, सभी खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। जिसमें प्रथम पुरूस्कार 31000 रूपये, द्वितीय 21000 रूपये तथा तृतीय एवं चतुर्थ पुरूस्कार 11000 रूपये है।