बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ.पी. सामर द्वारा छत्रपुरा, एवं संजय नगर स्थित शहरी जनता क्लिनिक का औचक निरीक्षण कर वहां दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जनता क्लिनिक पर चिकित्सक सहित अन्य स्टॉफ बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये। जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बूंदी द्वारा गम्भीरता से लिया। डॉ. ओ.पी. सामर ने सभी अनुपस्थित स्टाफ को समय पर आने एवं चिकित्सा संस्थानो पर उपस्थित रहने के लिये नोटिस देकर पाबन्द किया। डॉ. सामर ने जनता क्लिनिको के क्षेत्रों में पानी से भरी टंकियां भी चेक की तथा उपस्थित स्टाफ को समय-समय पर घर एवं आस-पास के क्षेत्रों का सर्वे करने एवं टंकियो को साफ करने के निर्देश दिये। डॉ ओ.पी. सामर ने छत्रपुरा स्थित जनता क्लीनिक पर मरीज को भी देखा एवं मरीजों से स्टाफ के कार्य एवं मिल रही सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। उन्होंने स्टाफ को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश देकर मतदाता जागरूकता अभियान के जरिए क्षेत्रवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ. अरविन्द तिवारी भी मौजूद रहे।
Related