ताजातरीनराजस्थान

मिसिंग बाघ एमटी 5 की रेडियो रिसीवर से हुई ट्रैकिंग,5 दिन से था लापता

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से मिसिंग बाघ को वन विभाग द्वारा बुधवार को रेडियो रिसीवर ट्रैकिंग द्वारा ढूंढ निकाला गया। पिछले 5 दिनों से मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से एमटी 5 बाघ मिसिंग चल रहा था जिसे आज बूंदी के जवाहर सागर रेंज से वन विभाग टीम द्वारा ढूंढ निकाला गया। बाघ मिसिंग होने के बाद से ही मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व का पूरा स्टाफ अलर्ट मोड पर था दिन रात टीम ट्रेडिंग कर रही थी। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व टाइगर ट्रैकिंग एक्सपर्ट स्टाफ द्वारा बाघ एमटी 5 का दिन रात की ट्रैकिंग के उपरांत बुधवार सुबह 8ः30 को बाघ का सिग्नल मिल गया। टीम द्वारा सघन मॉनिटरिंग किया जा रहा है। स्टाफ के टाइगर ट्रैकिंग के अनुभव टाइगर सर्च ऑपरेशन में काफी कारगर साबित हुआ। डाबी एवं बोराव रेंज द्वारा भी सहायता की गई। मुकुंदरा हिल टाइगर रिजर्व डीएफओ बिजु जोय ने बताया कि बाघ जवाहर सागर रेंज में मिला है उसके पगमार्क दो दिन पहले ही मिल चुके थे। बाघ पहले भी दो बार अंबा रानी ब्लॉक में आ चुका है। ऐसे में उसे रामगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर एरिया में तलाश किया जा रहा था। इसके बाद डाबी रेंज को निर्देश दिया गया था कि वनकर्मियों से एरिया में ट्रेडिंग करवाया जाए और बाघ की हर सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकुंदरा हिल टाइगर रिजर्व के उच्च अधिकारियों को बताया जाए। बुधवार सुबह जैसे ही बाघ की मॉनिटरिंग का टीम को सिग्नल मिला तो वन कर्मियों ने राहत की सांस ली।