राजस्थान

बूंदी का अनछुआ पर्यटन स्थल और प्राचीन शिवालय – भूतेश्वर महादेव, गरदड़ा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी जिले के अंतिम छोर पर स्थित गरदड़ा सिर्फ खानों का इलाका ही नही है बल्कि अत्यंत रमणीक स्थान है। दुर्गम जंगल में बनी विशाल प्राकृतिक चट्टान में अतिप्राचीन शिवालय है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक शिवलिंग जितना बाहर दिखाई पड़ता है उससे दो गुना धरती के भीतर है। सीढ़ियों से नीचे उतरने पर एक छोटा बांध है। यहां विशाल वृक्षों और पत्थर की चट्टानों के बीच बहता जल मन को अल्हादित कर देता है। बारिश के साथ ही यहां पानी की आवक तेजी से बढ़ती है।दुर्गम जंगल और शहर से दूर होने के कारण अभी बहुत कम लोग  यहां पहुंच पाते है। यहां अतिप्राचीन शेलचित्र भी आकर्षण का केंद्र है। (फोटो पीयूष पाचक के सहयोग से)