मिलिट्री स्टेशन के सुदर्शन चक्र कोर भोपाल में हुई अनोखी मिलेट कार्यशाला Unique millet workshop held at Sudarshan Chakra Corps of Military Station, Bhopal
भोपाल.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> ‘अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष-2023’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में भोपाल मिलिट्री स्टेशन चक्र कोर द्वारा सैन्य परिवारों के लिए एक मिलेट कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में भोपाल के ‘फिलफोर रेस्टोरेंट’ की मुख्य शेफ श्रीमती आसिफ रशीद और उनकी टीम द्वारा मिलेट के कई व्यंजन बनाए गए और व्यंजनों को बनाना सिखाया गया। कार्यक्रम में सभी ने लुत्फ उठाया और मिलेट को अपनी दैनिक जीवन शैली में शामिल करने का प्रण लिया।