पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल: आरयूआईडीपी ने वृक्षारोपण कर दिया हरियाली का संदेश
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) के चतुर्थ चरण के तहत बूँदी शहर में चल रहे विकास कार्यों के बीच पर्यावरण संरक्षण की एक सराहनीय मिसाल पेश की गई। नई जलापूर्ति और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण कार्यों के साथ-साथ, आरयूआईडीपी ने मंगलवार को रामगंज बालाजी स्थित एसटीपी पर एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
आरयूआईडीपी की अधिशाषी अभियंता, सोनम शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना और वृक्षों के महत्व को समझाना था। इस अवसर पर सुश्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “पर्यावरण से ही हमारा अस्तित्व है। यह हमें जीवन जीने के लिए सभी आवश्यक संसाधन प्रदान करता है। हमारा यह नैतिक कर्तव्य है कि हम न केवल प्रकृति का संरक्षण करें, बल्कि उसे और अधिक समृद्ध बनाने के लिए हर वर्ष कम से कम पाँच पौधे अवश्य लगाएं।”
इस पहल को आगे बढ़ाते हुए सहायक अभियंता मोहित भट्ट ने वृक्षारोपण के साथ-साथ पौधों की नियमित देखभाल और रखरखाव के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक पौधा लगाना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि एक बच्चे का पालन-पोषण करना।
सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता (कैंप) के सचिन मुदगल ने औद्योगीकरण के दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना करने का सबसे प्रभावी उपाय अधिक से अधिक वृक्ष लगाना है। यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करेगा।”
इस नेक कार्य में सपोर्ट इंजीनियर हर्ष शर्मा, अभिषेक गौतम, हरीश सैनी, सोशल सेफगार्ड नरेश महावर तथा संवेदक कंपनी के इंजीनियर राहुल शर्मा, आलोक सिंह एवं अन्य श्रमिक साथियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और श्रमदान कर वृक्षारोपण में सहयोग प्रदान किया।