केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिना सुरक्षा और बिना प्रोटोकॉल के पीताम्बरा पहुँची
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मां पीताम्बरा मंदिर पर की पूजा अर्चना
विवादों से घिरी मंत्री ने मीडिया से दूरी बनाई, माईं व बनखडेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी रविवार दोपहर बिना किसी सुरक्षा के साधारण भक्त की तरह पितांबरा मंदिर पहुंची। यहां केंद्रीय मंत्री ने माँ पीताम्बरा पीठ पर पूजा अर्चना की। श्रीमती ईरानी ने माँ बगलामुखी के दर्शन कर वन खंडेश्वर महादेव की पिंडी और नंदी का जलाभिषेक किया।
सावन माह के रविवार को दोपहर 3 बजे के लगभग केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ग्वालियर से सड़क मार्ग से दतिया पीताम्बरा पीठ पहुंची। मंदिर में केंद्रीय मंत्री स्मृति लगभग 35 मिनट तक रही। इस दौरान उन्होंने मां बगलामुखी की विशेष पूजा-अर्चना कर पीठ परिसर में स्थित वन खंडेश्वर महादेव का भी जलाभिषेक किया। साथ ही उन्हें इस तरह साधारण भक्त की तरफ मंदिर प्रांगण में घूमते देख अन्य भक्त और पुजारी दंग रह गए।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हाल ही में हुए बेटी के विवाद के निवारणार्थ आज निजी दौरे पर अचानक दतिया पहुंची। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिना सुरक्षा और बिना प्रोटोकॉल के बिल्कुल गोपनीय दौरे पर अचानक कार द्वारा ग्वालियर से दतिया पहुंची, उन्होंने मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी।