मध्य प्रदेशश्योपुर

रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन, कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
विधानसभा निर्वाचन- 2023 मे नैतिक मतदान एवं द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 02 अगस्त से 31 अगस्त 2023 में युवा मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोडे जाने तथा मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  संजय कुमार द्वारा गांधी पार्क से हरी झंडी दिखाकर रन फॉर डेमोक्रेसी का शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व उन्होंने अपने उद्बोधन में निर्वाचन को लोकतंत्र का महापर्व बताते हुए नव युवकों और युवतियों को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने की अपील की तथा उपस्थित सहभागियों को निर्भिक एवं स्वतंत्र मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
इंटरनेशनल यूथ डे पर स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित रन फॉर डेमोक्रेसी दौड गांधी पार्क नगरपालिका से शुरू होकर मैन चौराहा, टोडी बाजार, पुल दरवाजा, बड़ौदा रोड होते हुए पटेल चौक पर पहुंची, जहां दौड का समापन हुआ। शासकीय कॉलेज ढोढर के तत्वाधान में स्वीप गतिविधि के तहत रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा स्वीप नोडल  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम  मनोज गढवाल, सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी  वायएस तोमर, सहायक स्वीप नोडल एवं प्राचार्य पीजी कॉलेज श्योपुर  एस.डी. राठौर, सीईओ जनपद  एसएस भटनागर, सीएमओ  सतीश मटसेनिया, प्रोफेसर  ओपी शर्मा प्राध्यापक,  श्रीनिवास शर्मा, एनसीसी प्रभारी  एके दोहरे, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर, डीआईओ  कपिल पाटीदार, सीएम राइस स्कूल के प्राचार्य  अशोक खंडेलवाल, नगर पालिका श्योपुर के सहायक यंत्री  अशोक लाल गुप्ता, उपयंत्री  पवन गर्ग,  आदित्य चौहान,  राजकुमार पाराशर,  सत्यभान जाटव सहित विभिन्न विद्यालयों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनएसएस एवं एनसीसी विद्यार्थी, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।