क्राइममध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पकड़ी अवैध शराब की 18 पेटियां एवं 1 लाख 70 हजार की निर्माण सामग्री जप्त

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर अरविन्द्र शाह के मार्गदर्शन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाही में ऊमरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बीते बुधवार को ऊमरी थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम उमराव सिंह का पुरा में स्कूल के सामने वाले खेत में अवैध शराब की पेटियां रखे हुए है व शराब निर्माण सामाग्री खेत में छिपा दी है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के ग्राम उमराव सिंह का पुरा पहुंचा जहां मुखबिर द्वारा बताये स्थान सरसों के खेत से दो व्यक्ति जो पुलिस की गाडी को देखकर भागने लगे जिन्हें घेरा बंदी कर पकड़ा मुखबिर के बताये स्थान की तलाशी ली गई तो एक स्थान पर 18 पेटी रॉयल क्लासिक व्हिस्की (पेट्रा पेकिंग) राजस्थानी शराब कुल 155.52 लीटर कीमती करीब 70,000 रुपये मिली बाद निर्माण सामाग्री के संबंध में पूछताछ की गई तो दूसरे आरोपी की निशा देही पर एक नीले रंग की 25 लीटर की कैन जिसमें ओपी (कैमिकल) भरा है, एक क्वार्टर पैक करने वाली मशीन, 500 ढक्कन, 190 खाली क्वार्टर, 08 सीट लेवल (रैपर) कीमती मसरूका करीब एक लाख रुपये मिला जो धारा 34 (2), 49 (ए) आबकारी अधनियम के तहत दण्डनीय होने से कब्जे पुलिस लिया गया। उक्त दोनो आरोपीगणो को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के विरुद्ध आबकारी अधनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिन्हे जे. आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनय सिंह तोमर थाना प्रभारी ऊमरी सउनि रघुराज सिंह तोमर, सउनि लोकेन्द्र सिंह तोमर, प्र. आर. आशीष तिवारी, प्र. आर. प्रवीण तिवारी, प्र. आर. उमरदराज खान, आरक्षक 525 राहुल तोमर, आर. 485 राहुल तोमर, आर. संतोष जाट, आर. यशवेन्द्र पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जप्त मसरूका-
अवैध शराब कारोबारियों के पास से 18 पेटी रॉयल क्लासिक व्हिस्की (155.52) लीटर, 25 लीटर ओपी (कैमिकल), क्वार्टर पैकिंग करने वाली मशीन, 500 ढक्कन, 190 खाली क्वार्टर, 08 शीट देशी मदिरा प्लेन के स्टीकर कुल कीमती मसरूका 1,70000 रुपये जप्त की है।