क्राइममध्य प्रदेश

ऊमरी पुलिस ने 315 बोर के दो कट्टे, मय 6 जिंदा राउण्ड के जप्त कर 2 आरोपी किए गिरफ्तार

 

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कमलेश खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर अरविन्द्र शाह के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही में ऊमरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता। थाना प्रभारी विनय तोमर ने बताया कि 4 फरवरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकिल बिना नम्बर की कट्टा लिये खडे है जो किसी वारदात करने की नियत घूम रहे हैं मुखबिर की सूचना से हमराही फोर्स को अवगत कराकर सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के कर पुलिया के पास पहुंचा मुखबिर के बताये हुलिया के दो व्यक्ति घूमते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकड़ा उक्त दोनों की तलाश ली गई, तो दोनो की कमर में से एक एक 315 बौर का कट्टे जिसके चैंबर में एक एक जिंदा राउण्ड लगा था व जेब में 4 जिंदा राउण्ड मिले उक्त दोनो व्यक्तियों से कट्टा व राउण्ड रखने बावत लायेसंस पूछा तो कोई लायेसंस नहीं होना बताया उक्त दोनो आरोपागणों का क्रत्य धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से कट्टा व राउण्ड मौके पर जब्त कर पंचनामा जब्ती बनाया व उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनय सिंह तोमर थाना प्रभारी ऊमरी, सउनि लोकेन्द्र सिंह तोमर, कार्य प्र आर 457 मनोज सिह, आर 1360 संतोष जाट, आर 485 राहुल तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जप्त मसरूका दो 315 बौर के कट्टे मय 6 जिंदा राउण्ड, एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकिल जप्त की गई।