ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

कविताओं के माध्यम से दिया नैतिक मतदान का संदेश Message of moral voting given through poems

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के मुख्य आतिथ्य में गतरात्रि को स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में स्थानीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। नगरपालिका परिसर श्योपुर में आयोजित इस कवि सम्मेलन में स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सहायक स्वीप नोडल एवं लीड कॉलेज प्राचार्य डॉ एसडी राठौर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया, नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया सहायक नोडल प्रशिक्षण  राघवेंद्र त्यागी, गिराज मीणा, स्वीप प्रभारी जिला पंचायत राजकुमार पाराशर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मतदान की कहानी, कवियो की जुबानी विषय पर अधारित इस कवि सम्मेलन में प्रोफेसर एवं कवि डॉ ओपी शर्मा अमन ने कहा कि लोकतंत्र की ताकत तुम, नही अधिकार बैकार करो। डालो वोट स्वेच्छा से तुम, नही कोई कीमत स्वीकार करो। खडा प्रशासन संग तुम्हारे, निडर हो मतदान करो।
कवि सुरेन्द्र सागर ने काव्यपाठ करते हुए कहा कि करे सभी शत प्रतिशत मतदान। सम्पूर्णा यह सफल बने। करे सभी नैतिक मतदान जिले की आदर्श पहचान बने।

कविताओं के माध्यम से दिया नैतिक मतदान का संदेश Message of moral voting given through poems

कवि कैलाश पाराशर ने अपने काव्यपाठ में लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र का मान बढाए। आओ सब मतदान करे।
कवि विष्णु जागिड़ मंथन ने मतदान का मह्त्व बताते हुए कहा कि आओ देश के लिए, हम सब मिलकर। मतदान के महत्व को घर घर समझाए। कवि भारत सिंह सिकरवार ने कहा कि पांच साल मे एक बार होता है मतदान। कवि महावीर शर्मा ने कहा कि सतरह नवम्बर तेविस को, मतदान दिवस है भाई, सभी काम छोडकर,मतदान करने जाये। कवि पुष्पेन्द्र सिंह प्रखर ने मतदान का संदेश देते हुए कहा कि जागो-जागो मतदाता, सबसे पहले वोट करो।
कवि सम्मेलन में सत्यनारायण शर्मा तरूण, ओपी राय दर्पण, स्वराज भुषण, गोपल रघुवंशी, कमल राठौर साहिल ने प्रजातंत्र की भूमिका, नेतिक मतदान,  लोकतंत्र में मतदान का अधिकार तथा कर्तव्य पर आधारित रचनाओं से मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ कलेक्टर संजय कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन के साथ किया गया।
कवि सम्मेलन में नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने सभी कवियो की शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया तथा अंत में आभार व्यक्त किया।